IPL 2020 DC vs MI: श्रेयस अय्यर ने बताई हार की असली वजह

IPL 2020 DC vs MI: श्रेयस अय्यर ने बताई हार की असली वजह


दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में लगातार चौथी हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि उनकी टीम की योजना बनाने और उसे मैदान पर अमलीजामा पहनाने के मामले में कई ‘खामियां’ रही.

मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 110 रन ही बन सकी. मुंबई ने महज 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बड़ी हार के बाद दिल्ली का नेट रनरेट काफी खराब हो गया है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराना होगा.

दिल्ली के कप्तान अय्यर (Shreyas Iyer) ने मैच के बाद कहा, ‘हमें इसमें बहुत सी खामियां दिख रही है, लेकिन हम खुद पर भरोसा करके और मजबूत तथा सकारात्मक हो सकते हैं’.

अय्यर ने कहा कि उनकी टीम पिच को ठीक से समझने में नाकाम रही.

उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, हम पिच को समझने में नाकाम रहे. हम शुरुआत से ही सही नहीं थे और पावरप्ले में विकेट विकेट गिरने से हम लय हासिल नहीं कर सके’.

अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि टीम के बल्लेबाज साझेदारी बनाने में भी नाकाम रहे. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए साझेदारी बनाना जरूरी था लेकिन यह लगातार नहीं हो पा रहा है’.

उन्होंने कहा कि 150 रन के आस-पास का स्कोर इस पिच पर मुकाबला करने के लायक स्कोर होता. उन्होंने कहा, ‘सलामी बल्लेबाजों के लिए अच्छी शुरूआत करना जरूरी है. एक बार जब आप लय हासिल कर लेते है तो बाद में बड़ा स्कोर कर सकते है. मेरा मानना है कि इस पिच पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा लक्ष्य होता’.

(इनपुट-भाषा)





Source link