रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नौलाईपुरा स्थित धर्मदास जैन मित्र मंडल में अणु संस्कार रविवार को लगेगा। सुबह 9 से 10.30 बजे लगने वाले शिविर में माता-पिता भी अपने बच्चों के साथ भाग लेंगे। आचार्यश्री उमेश मुनिजी के शिष्य प्रवर्तक जिनेंद्र मुनिजी की आज्ञानुवर्ती साध्वी मधुबालाजी, सुनीताजी, मलयाजी, कलाजी, श्रद्धाजी, समताजी ठाणा-6 चातुर्मासार्थ श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल नौलाईपुरा स्थानक पर विराजित हैं। जानकारी श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष अरविंद मेहता, कोषाध्यक्ष माणकलाल कटकानी और प्रचार सचिव ललित कोठारी ने दी।