उज्जैन23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन को आवारा मवेशियों से मुक्त कराने की पूरी तैयारी
- निगमायुक्त बोले- सभी बाड़ों पर निगाह, शहरी क्षेत्र में नहीं रहने देंगे मवेशी
- कुछ बाड़ों को किया चिह्नित, इन पर आज चल सकता है बुलडोजर
उज्जैन को आवारा मवेशियों से मुक्त कराने की पूरी तैयारी जिला प्रशासन कर चुका है। रविवार से शहर की सड़कों पर एक भी मवेशी दिखाई दिया या बाड़ों में मवेशी बंधे मिले तो मालिकों के इन बाड़ों के साथ घर पर भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा।
भास्कर से एक्शन प्लान शेयर करते हुए निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने स्पष्ट किया कि ननि की टीम शहर की मॉनिटरिंग करेगी। झोन वार टीमें बनाई दी है। बड़े-छोटे सभी पशु पालकों की सूची को अपडेट किया गया है। विशेषकर शहरी सीमा में एक भी मवेशी को घुसने नहीं दिया जाएगा।
अगर किसी मवेशी मालिक ने मनमानी की तो कानूनी कार्रवाई के साथ ही उसका घर और बाड़ा दोनों ढहा दिए जाएंगे। यह जानकारी भी मिली है कि कई निगमकर्मियाें ने भी मवेशी पाल रखे है। इनकी भी सूची बनाई है। इनके बाड़े भी अगर हैं ताे उसे सबसे पहले तोड़ा जाएगा।
सूअर मालिकों पर रासुका, जाएंगे जेल
निगमायुक्त के अनुसार आवारा मवेशियों के अलावा ननि की टीम सूअर पालकों को पहले ही चेतावनी दे चुकी है कि 1 नवंबर से एक भी सूअर दिखाई दिया तो संबंधितों पर रासुका लगाकर जेल भेजा जाएगा। मवेशी और सूअर दोनों ही शहर मेें पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
नागरिक करें सहयोग
उज्जैन को पशुमुक्त बनाने के लिए निगम ने नागरिकों से भी सहयोग करने का अनुरोध किया है। शहर के किसी भी क्षेत्र में अगर मवेशी या सूअर दिखाई दे तो तत्काल संबधित झोन के अधिकारी को सूचना देकर सहयोग कर सकता है।