एक ही छोर पर पहुंच गए 2 पाकिस्तानी बल्लेबाज़, इस रन आउट को देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

एक ही छोर पर पहुंच गए 2 पाकिस्तानी बल्लेबाज़, इस रन आउट को देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे


इस रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं (फोटो- AP)

Pak Vs ZIM: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 281 रन बनाए. टीम की ओर से हारिस सोहेल ने 71 जबकि इमाम उल हक ने 58 रन की पारी खेली.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 1, 2020, 8:35 AM IST

रावलपिंडी. कोराना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के दौरान पहली बार पाकिस्तान (Pakistan) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली जा रही है. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले मैच में पाकिस्तान को 26 रनों से जीत मिल गई. इस मैच में पाकिस्तान की जीत से ज्यादा चर्जा इनाम-उल-हक़ (Imam-ul-Haq) के रन आउट की हो रही है. एक ऐसा रन आउट जिसे जिसे देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. रन आउट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही है.

ये कैसा रन आउट?
पाकिस्तान की पारी का ये 26वां ओवर था. बैटिंग के मोर्चे पर थे इमाम-उल-हक़ और हैरिस सोहेल. जबकि बॉलिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे जिम्बाब्वे के सिकंदर राज़ा. इमाम उल ने राज़ा की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ खेला. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े सोहले एक रन के लिए भागे. इमाम ने भी उन्हें भागने का इशारा किया. लेकिन तीन-चार कदम भागने के बाद इमाम को लगा कि वो रन पूरा नहीं कर पाएंगे. ऐसे में वो अपनी क्रीज की तरफ लौटने लगे. लेकिन सोहेल नहीं रुके. लिहाजा दोनों बल्लेबाज़ एक ही छोर पर पहुंच गए. इसके बाद तो ऐसा लगा कि दोनों की बीच क्रीज में पहुंचने की होड़ सी लग गई हो. पूरी ताकत लगाने के बाद भी इमाम क्रीज में नहीं पहुंच सके.

वायरल हुआ वीडियोइस रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं.

पाकिस्तान की जीत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 281 रन बनाए. टीम की ओर से हारिस सोहेल ने 71 जबकि इमाम उल हक ने 58 रन की पारी खेली.जिंबाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंडई चिसोरो ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके जवाब में जिंब्बावे की टीम ब्रेंडन टेलर (112) के शतक के अलावा वेस्ली माधवेरे (55) और क्रेग इरविन (41) की पारियों की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन अफरीदी (49 रन पर पांच विकेट) और वहाब (41 रन पर चार विकेट) ने आखिरकार मेहमान टीम को 49.4 ओवर में 255 रन पर समेट दिया.





Source link