ऑनलाइन, स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से 35 प्रकरणों का निराकरण

ऑनलाइन, स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से 35 प्रकरणों का निराकरण


दमोह21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय, हटा, पथरिया, तेंदूखेड़ा में ऑनलाइन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस लोक अदालत के आयोजन के लिए जिला स्तर पर 4 खण्डपीठ व तहसील हटा के लिए 2 व तहसील पथरिया व तेंदूखेड़ा के लिए 1-1 इस प्रकार कुल 8 खण्डों का गठन किया गया। जिसमें दो-दो सुलहकर्ता सदस्यों की नियुक्ति की गई।

नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 1 प्रकरण में 1 लाख 70 हजार रुपए के अवाॅर्ड पारित किए गए, जिसमें कुल 4 व्यक्ति लाभान्वित हुए। धारा 138 एनआई एक्ट अंतर्गत 2 प्रकरण में 95 हजार 500 रुपए की वसूली की गई।

जिसमें 3 व्यक्ति लाभान्वित हुए। 1 दांडिक प्रकरण जिसमें 2 व्यक्ति लाभान्वित हुए, सिविल सूट ए के 2 प्रकरण में 43 हजार 407 की राशि का अवाॅर्ड पारित हुआ जिसमें 24 व्यक्ति लाभान्वित हुए तथा विद्युत के लंबित 29 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इस प्रकार कुल 35 प्रकरण में कुल 3 लाख 8 हजार 907 रुपए की वसूली हुई।

विशेष प्रकरण

स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत की खण्डपीठ पीठासीन अधिकारी रवि नायक, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दमोह के न्यायालय में धारा 138 एनआई एक्ट का प्रकरण 7 सितंबर को परिवादी द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिसे वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्थाई निरंतर लोक अदालत में प्रकरण का निराकरण 2 माह से कम अवधि में किया गया।



Source link