ओपन कबड्‌डी स्पर्धा में आदिवासी छात्र संगठन रहा विजयी

ओपन कबड्‌डी स्पर्धा में आदिवासी छात्र संगठन रहा विजयी


रतलाम3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम पंचायत नाहरपुरा में दो दिनी ओपन कबड्डी का आयोजन हुआ। इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश की 24 टीमों ने भाग लिया था। विजेता टीम आदिवासी छात्र संगठन रावटी रही और उपविजेता माही क्लब सेमलिया रही। विजेता टीम को 6500 रुपए व उपविजेता टीम को 3300 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। स्पर्धा आदिवासी छात्र संगठन जिलाध्यक्ष मुकेश भूरिया के नेतृत्व में हुई। कमल देवड़ा,रायसिंह निनामा, रणसिंह डोडियारस रमेश कटारा, शंभूसिंह भूरिया, मानसिंह भूरिया, कालू बारोड़, चंदु मईड़ा सहित सभी जनप्रतिनिधी सरपंचजन मौजूद थे।



Source link