कीटनाशक पी लेने से महिला की मौत

कीटनाशक पी लेने से महिला की मौत


रतलाम10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाजना के पास कागलीखोरा में कीटनाशक पीने से महिला की मौत हो गई। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस के अनुसार कागलीखोरा निवासी 38 वर्षीय भूरीबाई पति प्रभु मचार का शव गांव मे रामा मचार के खेत के पास मिला। पुलिस ने शव को बाजना अस्पताल पहुचाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। बाजना थाने में मर्ग दर्ज किया है।



Source link