रतलाम17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पंचेड़ आश्रम में शरद पूर्णिमा पर्व मनाया गया। भक्तों ने कीर्तन तथा वीडियो सत्संग कर 12 ज्योतिर्लिंगों की महाआरती कर कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की। भक्तों ने पीपल की 108 परिक्रमा की। पूजा-अर्चना के बाद भंडारा हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। नगर के द्वारकाधीश मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर, श्री राठौड़ राम मंदिर, शीतला माता मंदिर पुराने थाने के पास शरद पूर्णिमा पर्व पर रात्रि में आरती कर भक्तों को खीर की प्रसादी बांटी।