कुसमी-करियाखेड़ा मार्ग पर ऑटो पलटा, सड़क पर गड्‌ढों की वजह से आए दिन हो रहे हादसे

कुसमी-करियाखेड़ा मार्ग पर ऑटो पलटा, सड़क पर गड्‌ढों की वजह से आए दिन हो रहे हादसे


बनवार21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कुसमी से करियाखेड़ा मार्ग का करीब एक किलोमीटर रास्ता राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। गड्ढों वाली सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रहे हैं। शनिवार को एक ऑटो गड्ढों में गिरकर पलट गया। गनीमत रही हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। बताते हैं कि गुबरा मझौली मार्ग में कुसमी पुल करिया खेड़ा ग्राम तक आए दिन सड़क हादसे घटित हो रहे हैं।

शनिवार की दोपहर में सिंगपुर निवासी नरेश रजक जबलपुर से अपने ऑटो में आलू एवं बीज वाला गेहूं भर के सिंगपुर जा रहा था, कुसमी मानगढ़ के पुल के बाजू से निकलते वक्त भारी भरकम गड्ढों में गिरकर ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलए 9405 पलट गया। जिसमें ऑटो चालक को चोट आई, हादसे को देखते ही तत्काल ग्राम के लोग ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो चालक की मदद करते हुए पहले तो ऑटो को खाली करवाया फिर ऑटो को खड़ा किया गया।



Source link