रोम: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को लेकर अच्छी खबर सामने आई है, वो अब कोरोना वायरस (Coronavirus) से उबर गए हैं. आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद रोनाल्डो का कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है. रोनाल्डो 13 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उसके बाद से उनको आइसोलेशन में रखा गया था.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचाने की जिम्मेदारी इन धुरंधरों के कंधों पर
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से रोनाल्डो पुर्तगाल का एक और युवेंटस (Juventus) के 4 मैच नहीं खेल सके थे. इसमें चैंपियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना (Barcelona) से मिली 0-2 की हार भी शामिल है. इसके बाद मंगलवार को भी रोनाल्डो का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था.
जुवेंतस ने एक बयान में कहा, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज एक टेस्ट से गुजरे और उनके टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये खिलाड़ी लगभग 19 दिन बाद कोरोना से रिकवर हो गया है और अब उनको होम आइसोलेशन में रहने की कोई जरूरत नहीं है.’
कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले रोनाल्डो ने लीग के 2 मैचों में जुवेंतस के लिए 3 गोल किए थे. रोनाल्डो ने अपना पिछला मैच 11 अक्टूबर को नेशंस लीग में फ्रांस के खिलाफ खेला था, जहां दोनों टीमों को गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा था. युवेंतस को अपना अगला मुकाबला रविवार को सेरी-ए मे स्पेजिया के खिलाफ खेलना है.
(इनपुट-आईएएनएस)