खंडवाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हुआ आयोजन
तुलसी स्टेट कालोनी में तुलसी स्टेट रहवासी संघ समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरबा महोत्सव किया गया। समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कोरोना को देखते हुए समिति द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया। साथ ही इस अवसर पर लोकल सामान की खरीदी के लिए कालोनी वासियों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मंजू चौहान, खुशबू लाड़, उमा खंडेलवाल, आरती पालीवाल, आशा मौर्य, रूपेश लाड़, ब्रजेश नेगी, संदीप सिंह सोलंकी, विजेंद्र तोमर, राजेन्द्र गीते, डीएम लुनिया, वीरभद्र सिंह तोमर, नरेंद्र मलगाये, चंद्रकांत लाड़ सहित कालोनी के लोग मौजूद थे। इस अवसर पर पुरस्कार भी बांटे गए।