- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Breaking A Short Circuit In The Transformer Caught Fire; Seven To Eight Vehicles Burnt Due To Oil Spill, 3 Fire Station Firefighters Took One And Half Hour To Extinguish The Fire
भोपाल25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के कबाड़ खाने में एक गैरेज के बाहर रखीं स्क्रैप की गाड़ियां ट्रांसफॉर्मर के नीचे रखीं हुई थीं। इसी कारण उनमें आग फैल गई।
- आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा, करीब 7 लाख के नुकसान का अनुमान
- ट्रांसफार्मर में ऑयल निकलकर गाड़ियां पर गिरने के कारण आसपास फैली गई आग
भोपाल के कबाड़ खाने स्थित एक गैरेज में आग लग गई। आग ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के बाद ऑयल रिसने के कारण लगी थी। मौके पर 3 फायर स्टेशन से 6 से अधिक गाड़ियां भेजी गई। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पा सके। इस दौरान इलाके में दहशत का माहौल रहा। राहत भरी बात यह रही कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं थी। आग से गैरेज में स्क्रैप के लिए आए सात से आठ गाड़ियां पूरी तरह जल गई।

गाड़ियों पर ऑयल गिरने के कारण आग फैल गई।

आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग जमा हो गए।
फायर को सुबह 10:45 बजे सूचना मिली थी
कबाड़ खाने के फायर कर्मचारी फरीद ने बताया कि सुबह 10:39 पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद कबाड़ खाना, छोला और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से गाड़ियां बुलाई गई। आग सलमान नाम के व्यक्ति के गैरेज के बाहर रखी गाड़ियों में लगी थी। यहां पर एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिसमें भरा ऑयल फैल गया था। शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक मेहनत करनी पड़ी। हालांकि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है

फायर कर्मियों को आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया।

ट्रांसफार्मर की हीट को नियंत्रित करने के लिए उसमें ऑयल भरा जाता है।
ट्रांसफार्मर की हीट को कंट्रोल करने ऑयल भरा जाता है
निरंतर बिजली सप्लाई होने के कारण ट्रांसफार्मर में बहुत ज्यादा हिट होती है। इससे उसमें आग लगने का खतरा रहता है। इसी हीटिंग को कम करने के लिए ट्रांसफार्मर में ऑयल भरा जाता है। ऑयल ट्रांसफार्मर के तापमान को नियंत्रित करता है। शार्ट सर्किट और लीकेज होने के कारण इस में आग लग जाती।