रतलाम7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मालवांचल के रहवासी आसानी से वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे 9 नवंबर से डॉ. आंबेडकरनगर –श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर सुपरफास्ट ट्रेन चलाने जा रहा है। शेड्यूल के अनुसार 02919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी ट्रेन 9 नवंबर से प्रत्येक सोम, बुध व शुक्र को सुबह 11.50 बजे चलकर 12.15 बजे इंदौर, 1.04 बजे देवास, 1.45 बजे उज्जैन होकर दूसरे दिन शाम 6.30 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में 02920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर ट्रेन 11 नवंबर से प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रवि को श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से सुबह 6.55 बजे चलकर दूसरे दिन 11 बजे उज्जैन, 11.56 बजे देवास, 12.40 बजे इंदौर होकर 1.15 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। इसमें एक सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।