पड़ावा से निगम ने शुरू किया पैचवर्क, सड़कों के गड्‌ढे भरेंगे

पड़ावा से निगम ने शुरू किया पैचवर्क, सड़कों के गड्‌ढे भरेंगे


खंडवाएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • रामेश्वर रोड के लोग बोले- सड़क का डामरीकरण करें नहीं तो बंद किया जाए यातायात

गड्‌ढों की समस्या का निराकरण करने के लिए आखिरकार निगम ने पड़ावा क्षेत्र से पैचवर्क शुरू कर दिया। 9 लाख रुपए लागत से इसके लिए टेंडर किया था। बारिश में गड्‌ढों के कारण परेशान हुए लोग धूल की समस्या से जूझ रहे थे। अब काम शुरू होने से लोगों थोड़ी राहत मिलेगी। शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर गड्‌ढे भरे जाएंगे। शनिवार को गड्‌ढों में डामर डालकर गिट्‌टी डाली गई। इससे धूल की समस्या खत्म हो जाएगी। हालांकि ग्यारंटी वाली सड़क रामेश्वर रोड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस पैचवर्क से राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि वहां काम दो साल पहले सड़क बनाने वाले ठेकेदार को ही करना है। लोगों का कहना है कि धूल के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इसलिए घर के सामने बार-बार पानी छिड़कना पड़ रहा है। निगम सड़क पर डामर नहीं लगा सकता तो यहां से यातायात बंद कर देना चाहिए। स्कालर्स डेन स्कूल मार्ग, एलआईजी कॉलोनी, लाल चौकी, मोघट रोड, पड़ावा, रमा कॉलोनी, सिंघाड़ तलाई रोड, जलेबी चौक सहित अन्य प्रमुख मार्ग जहां बारिश में गड्‌ढे हो गए। निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंतर सिंह ने बताया पड़ावा क्षेत्र से सड़कों का पैचवर्क शुरू कर दिया है। यह क्रम जारी रहेगा। प्रमुख सड़कों के गड्‌ढे भरे जाएंगे।



Source link