बॉस का जिस दिन इशारा हुआ, गिर जाएगी सरकार…

बॉस का जिस दिन इशारा हुआ, गिर जाएगी सरकार…


खंडवाएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • कमलनाथ सरकार हमने नहीं, सिंधिया ने गिराई है

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को मांधाता विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के बाद मूंदी में आयोजित सभा में कहा हम राजनीति कुर्सी नहीं, देश के लिए करते हैं। इस पर जब उनसे पूछा गया कि आपने कांग्रेस की सरकार क्यों गिराई? तो वे बोले- हमने नहीं, सरकार तो सिंधिया जी ने गिराई है। हमें यदि सरकार गिराना होती तो 6 दिन में गिरा देते। मैंने तो बोला था मैं गिरा दूंगा एक इशारे में। सभा में विजयवर्गीय ने कहा ये चुनाव नारायण पटेल का तो है पर प्रदेश का नेतृत्व कौन करे कमलनाथ या शिवराज, यह आपको तय करना है। कुर्सी की खातिर किसानों को अपमानित करना और धोखा देना, नौजवानों को उनकी शौर्यता के लिए बधाई नहीं देना, यदि वे देश के लिए प्राणों की आहूति देते है तो उन्हें श्रद्धांजलि नहीं देना, सिर्फ राजनीतिक व्यंग करना यदि ऐसी कांग्रेस को एक भी वोट गया तो निश्चित रूप से वे जो शहीद है उनकी आत्मा को दुख होगा। भाजपा को दिया गया वोट विकास का वोट होगा। यह उन तमाम शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि होगी।

11 जनवरी 2019 को इंदौर में कार्यकर्ताओं से विजयवर्गीय ने कहा था… कमलनाथ सरकार गिराने के लिए भाजपा द्वारा विधायकों को धन का लालच दिये जाने के कांग्रेस के आरोपों के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कमलनाथ सरकार भाजपा की कृपा से चल रही है और जिस दिन भाजपा आलाकमान को छींक भर आ गयी, उसी दिन मध्यप्रदेश में भाजपा फिर से सत्ता में आ जायेगी। जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा हो जायेगा ना…’

भाजपा में असंतोष कम करने रोड-शो में संतोष के साथ निकले विजयवर्गीय
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नारायण पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने से उपजे असंतोष को खत्म करने के लिए कैलाश विजयवर्गीय रोड-शो से पहले नगर परिषद मूंदी के पूर्व अध्यक्ष संतोष राठौर के निवास पहुंचे। पिछले महीने राठौर की पत्नी की मौत पर दु:ख जताने के बाद कैलाश राठौर को लेकर रोड-शो के लिए निकले। खुली जीप में विजयवर्गीय के साथ मंत्री कमल पटेल, विधायक राम दांगोरे, मंगल यादव सवार हुए। रोड-शो व सभा में राजेश डोंगरे, नरेंद्रसिंह तोमर, अरुणसिंह मुन्ना, आशीष चटकेले, तपन डोंगरे, अश्विनी साहू, रजत राठौर, भरत पटेल, प्रशांत मिश्रा, चंद्र मोहन राठौर, सुभाष राठौर, गंगा प्रसाद यादव, छगनलाल जैन आिद शामिल थे।
शहीद सैनिकों के नाम पर मांगे वोट: विजयवर्गीय ने कहा भाजपा को दिया वोट उन सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा जो देश की सीमा पर हमारी रक्षा के लिए खड़े हुए हैं। उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों, राम मंदिर, अनुच्छेद 370 हटाने पर भी वोट मांगे।



Source link