- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Breaking Birthday Boy’s Friend In Bhopal Fired Three Bullets On The Car Of The Agricultural Officer’s Son; Fires In The Name Of Firing
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में जन्मदिन पार्टी के दौरान फायरिंग की गई। अच्छी बात रही गोली किसी को लगी नहीं।
- कार मालिक ने रविवार देर शाम अवधपुरी थाने में एफआईआर कराई
- पहले दोनों पक्ष आपसी बातचीत कर मामले को रफादफा करना चाह थे
भोपाल में जन्मदिन पार्टी के दौरान कार पर गोलियां चलाए जाने का मामला सामने आया है। ढाबे पर पार्टी में शामिल हुए एक युवक ने बर्थडे बॉय के एक दोस्त की कार पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। अच्छी बात यह रही कि पार्किंग में खड़ी कार में कोई बैठा नहीं था। किसी अन्य को भी गोली नहीं लगी। सूचना मिलते ही देर रात अवधपुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन उस दौरान कार मालिक कृषि विस्तार अधिकारी के बेटे ने किसी तरह का मामला दर्ज नहीं कराया। उस दौरान हर्ष फायर का मामला बताया था, हालांकि रविवार शाम उसने एफआईआर करवा दी। पुलिस का कहना था कि रिवाल्वर लाइसेंसी है।

अवधपुरी पुलिस ने मौके से गोली का खाली खोखा भी बरामद किया।
एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि रोहित नगर निवासी 26 वर्षीय कुलदीप पाठक आरटीओ में एजेंट है। शनिवार को उनका जन्मदिन था। उन्होंने सीहोर में रहने वाले अपने दोस्त आकाश और भोपाल में रहने वाले आशीष धाकड़ को पार्टी में बुलाया था। आकाश के पिता कृषि विस्तार अधिकारी हैं। कुलदीप ने अवधपुरी स्थित एक ढाबे में यह पार्टी आयोजित की थी। रात करीब साढ़े 12 बजे पार्टी के बाद आकाश बाहर आया और उसने कुलदीप से हर्ष फायर करने की बात कही।

आरोपी युवक ने तीन गोलियां कार के गेट के कांच पर चलाई।
इसी दौरान आकाश ने पिस्टल से हर्ष फायर के नाम पर आशीष की पार्किंग में खड़ी स्कोडा कार पर एक के बाद एक तीन गोलियां दागी। दो गोलियां ड्राइविंग सीट के गेट के कांच, जबकि एक गोली पीछे वाली सीट के गेट के कांच पर चलाई। घटना के बाद आकाश वहां से सीहोर निकल गया, जबकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आकाश ने हालांकि उस दौरान किसी भी तरह की शिकायत होने की बात से मना कर दिया। पुलिस ने गोली का मौके से खाली खोखे भी बरामद किया। सभी ने जमकर शराब पी रखी थी।
रविवार देर शाम मामला दर्ज हुआ
भदौरिया ने बताया कि दोनों पक्ष पहले किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाह रहे थे, क्योंकि दोनों के बीच में दोस्ती और दुश्मनी जैसी कोई बात नहीं थी। कुलदीप दोनों का कॉमन फ्रेंड है और आशीष और आकाश एक दूसरे को जानते नहीं थे। हालांकि आशीष ने रविवार शाम आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। जल्दी आकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सीहोर भेजी जाएगी।