यामाहा की Accessories-Apparels अब अमेजन पर उपलब्ध हैं. (फोटो सौजन्य से yamaha-motor-india.com )
यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha motor india) ने अपनी Accessories-Apparels को ऑनलाइन मार्केंट में बेचने के लिए अमेज़न से टाइअप (Tieup) किया है. जिससे अब आप घर बैठे ही यामाहा की Accessories-Apparels की ख़रीददारी कर सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 1, 2020, 12:06 PM IST
ऑनलाइन मार्केंट पर यामाहा का फोकस- कंपनी की इस पहल पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी सितारा ने कहा कि, हम लगातार भारतीय ऑनलाइन बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं. अमेज़न के साथ टाइअप इसी कोशिश का हिस्सा है, ताकि हम अपने कस्टमर्स तक और आसानी से पहुंच सकें.
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले केवल 10,999 रुपये की EMI पर घर लाएं Nexon EV, जानिए अन्य ऑफर्स
उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने Vehicle online sales सुविधा भी शुरू की है. ऑनलाइन बिक्री से वैसे कस्टमर्स भी हमसे जुड़े जाएंगे जो पहले कभी नहीं जुड़े. अमेज़न की वेबसाइट पर एक्सेसरीज और अपैरल्स के लिए The Call of the Blue नाम से ऑफिशियल मर्चेंडाइज है. यहां आप अलग-अलग मॉडल के स्कूटर्स और मोटरसाइकिल के मुताबिक एक्सेसरीज और अपैरल्स की ख़रीददारी की जा सकती हैं.यह भी पढ़ें: Flipkart Big Diwali Sale: ये जबरदस्त ब्लूटूथ स्पीकर एक हजार रुपये से कम में खरीदें, जानें इनकी कीमत और खूबियां
इन चीजों को खरीद सकते है आप ऑनलाइन- अमेज़न इंडिया पर आप यामाहा की टी-शर्ट, जैकेट्स, स्टीकर्स, की चेन, टू व्हीलर एक्सेसरीज में टैंक पैड्स, बाइक कवर, सीट कवर, यूएस बी मोबाइल चार्जर, इंजिन गार्ड, स्किड प्लेट, फ्रेम स्लाइडर, ग्राफिक सेट, राइडिंग ग्लव्स, हेलमेट्स, कैप, फ्लोर मैट्स और स्कूटर गार्ड सेट जैसी चीजें ऑनलाइन खरीद सकेंगे.