विश्व को आभूषण कला से अजमीढ़ देव ने ही परिचित कराया था : सोनी

विश्व को आभूषण कला से अजमीढ़ देव ने ही परिचित कराया था : सोनी


हरदा17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा श्री अजमीढ़ देव महाराज की जयंती मनाई। समाज के अध्यक्ष मदनलाल सोनी ने कहा कि मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अजमीढ़ देव महाराज को अपना पित्र पुरुष मानती है वे धर्म और कर्म में विश्वास करते थे। वे उच्च कोटि के कलाकार थे। आभूषण बनाना उनका शौक था।

वक्ताओं ने कहा कि संपूर्ण विश्व को आभूषण कला से अजमीढ देव महाराज ने ही परिचित कराया था। स्वर्णकार समाज उन्हें अपना आराध्य देव मानते हुए हर साल धार्मिक भक्ति भाव और आयोजनों के बीच उनकी जयंती मनाती है। इस साल भी अश्विन शुक्ल पूर्णिमा अजमीढ़ देव महाराज की जयंती मनाई। इस दौरान 2 गज की दूरी का ध्यान रखकर और लोग मास्क लगाकर शामिल हुए। जिससे सभी लोग कोरोना वायरस से सभी सुरक्षित रहे। इसमें समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्य तथा नागरिक गण मौजूद रहे।



Source link