शरद पूर्णिमा महोत्सव पर बांके बिहारी मंदिर में भजन संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुति

शरद पूर्णिमा महोत्सव पर बांके बिहारी मंदिर में भजन संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुति


हटा20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शरद पूर्णिमा पर उप काशी के समीपस्थ ग्राम खेजरा खुर्द बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार की रात हटा की राधे-राधे मंडल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें नगर व ग्राम के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया।

भगवान श्री कृष्ण द्वारा रास रचाने वाली शरद पूर्णिमा की विशेष रात्रि के दौरान समीपस्थ ग्राम खेजरा खुर्द स्थित शाला में विराजमान श्री बांके बिहारी जी मंदिर प्रांगण में मैहर निवासी विष्णुधर उरमलिया के नेतृत्व में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

जिसमें राधे राधे मंडल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार उमेश अग्रवाल, आशीष सोनी,जयसिंह सोलंकी, प्रद्युम्न प्रजापति, हरिओम दुबे, नितिन तंतवाय, कुलदीप राजपूत, मुकेश व्यास, फराह खान, रवि कोरी द्वारा बांके बिहारी के भजन व मातारानी के भजनों की प्रस्तुति दी गई।

जहां उपस्थित श्रोताओं द्वारा कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति में पर झूमने को विवश कर दिया कर एवं पुरस्कारों की झड़ी लग गई। इसके बाद मंदिर के पुजारी गफलू महाराज व बांके बिहारी मंदिर शाला में निरंतर कई वर्षों से दर्शनार्थ पहुंच रहे मैहर निवासी विष्णुधारा उरमालिया कृष्णकांत संतोष मिश्रा द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।



Source link