खंडवाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- भाजपा प्रत्याशी पटेल के समर्थन में नेता तोमर ने सभा को संबोधित कर कहा
राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ कह पाना मुश्किल है। मांधाता विधानसभा में लोगों को ऐसे ही कुछ दृश्य नजर आए। शुक्रवार को जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा के दौरान 2018 में जो प्रत्याशी आमने-सामने थे 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस के नारायण पटेल भाजपा के प्रत्याशी बन गए। भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर उनके समर्थन में जनता से वोट मांग रहे हैं। पुनासा में तोमर ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी नारायण पटेल का प्रचार करते हुए कहा कि हम एक और एक दो नहीं हुए हैं, ग्यारह हो गए हैं। अब अपना शत-प्रतिशत लगाकर हम साथ में काम कर रहे हैं। राजनीतिक प्रतिद्वंदिता सिर्फ विरोधी पार्टी में रहने तक थी। आज हम साथ-साथ हैं। मांधाता से इस बार प्रचंड बहुमत के साथ हमारी जीत होगी। बजरंग मंदिर चौराहे पर नुक्कड़ सभा लेते हुए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने भी ग्रामीणों से कहा- आपके हित में जो योजनाएं भाजपा की शिवराजसिंह सरकार ने चलाई थी, उन योजनाओं को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने कुर्सी पर बैठते ही बंद कर दी। वह सभी योजनाएं यथावत चलती रहे इसके लिए चौथी बार शिवराज सिंह को स्थाई मुख्यमंत्री बनाना होगा।