ईशान किशन (फोटो- MI)
IPL 2020: ईशान ने अब तक 11 मैचों की 10 पारियों में 49 की औसत से 395 रन बनाए हैं. मुंबई की तरफ वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज़ हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 1, 2020, 1:46 PM IST
ताकतवर शॉट का राज़
मैच के बाद मुंबई के स्पिनर जयंत यादव ने उनसे बातचीत की. जयंत ने उनसे पूछा कि लोग उन्हें पॉकेट डायनामाइट के नाम से जानते हैं. ऐसे में उनकी ताकतवर शॉट का क्या राज़ है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरे ताकतवर शॉट खेलने का क्रेडिट मेरी मम्मी को जाता है. क्योंकि उनके ही हाथ का खाना खा कर ही तो आया है ये पावर. इसके अलावा पॉल चैपमैन की ट्रेनिंग से भी काफी फायदा हुआ है’.
Ishan’s power-play decodedWhy is @ishankishan51 called a pocket dynamite? What is the formula behind his purple patch? Jayant Yadav chats up with him and finds out more…..WATCH 📹📹https://t.co/eeWwHnAOXu #Dream11IPL pic.twitter.com/pxeOqyUiXy
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
फिटनेस की अहमियत
ईशान किशन इन दिनों जबरदस्त फिट दिख रहे हैं. यही वजह है कि उनके बल्ले से लगातार बड़ी पारियां निकल रही है. अपनी फिटनेस के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘ पहले इतना मजा नहीं आता था. लेकिन जैसे-जैसे मैंने हार्दिक भाई और क्रुणाल भाई से बात की. फिर पता चला कि कैसे फिटनेस मेरी बैटिंग में बदलाव ला सकता है. जब मैं यहां आया ता तो मेरा वजन काफी बढ़ गया था. इसके बाद मैंने चैपमैन से बात की.’
ये भी पढ़ें: ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच देने से भड़का ये तेज गेंदबाज, कहा बुमराह थे हकदार
आईपीएल में रनों की बारिश
रोहित शर्मा के इन दिनों अनपिट होने के चलते ईशान को ओपनिंग का मौका मिल रहा है और वो टीम मैनेजमेंट को निराश भी नहीं कर रहे हैं. ईशान ने अब तक 11 मैचों की 10 पारियों में 49 की औसत से 395 रन बनाए हैं. मुंबई की तरफ वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज़ हैं. इस दौरान उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी भी लगाई है.