IPL 2020: टी20 में एबी डीविलियर्स ने इस मामले में रोहित शर्मा से पहले मारी बाजी

IPL 2020: टी20 में एबी डीविलियर्स ने इस मामले में रोहित शर्मा से पहले मारी बाजी


शारजाह: क्रिकेट के मिस्टर 360 कहे जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB DE Villiers) फटाफट क्रिकेट में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

इस बीच आईपीएल 13 (IPL 13) के तहत आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान एबी डीविलियर्स ने टी20 क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. इस अनूठ कारनामे के साथ ही एबी डी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़ दिया है. 

टी20 क्रिकेट में एबी डीविलियर्स ने 9000 रन पूरे 

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ हुए मैच में एबी डीविलियर्स ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और वह 24 बॉल में 24 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इस दौरान एबी डीविलियर्स ने टी20 क्रिकेट (T20) में 9000 रनों की आंकड़ा पार कर लिया.

इस मामले में एबी डी ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. क्योंकि हिटमैन रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में 8902 रन हैं. मालूम हो कि इस मैच से पहले एबी डी को फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट में 9000 रन बनाने के लिए मजह 4 रनों की दरकार थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2020 DC vs MI: श्रेयस अय्यर ने बताई हार की असली वजह

ऐसे में एबी डीविलियर्स इस कारनामे के साथ क्रिस गेल (Chris Gayle), कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और विराट कोहली (Virat Kohli) के क्लब में शामिल हो गए हैं. बता दें कि टी20 में सबसे अधिक 13572 रन यूनिवर्स बॉस गेल के नाम है. 

एबी डीविलियर्स का टी20 रिकॉर्ड 

एबी डीविलियर्स साउथ अफ्रीका (South Africa) का पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टी20 में 9000 रन पूरे किए हैं. इस बीच नजर डाले एबी डीविलियर्स के टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड पर तो अब तक डीविलियर्स ने 323 टी20 मैच में 9020 रन बनाए है, जिसमें 66 फिफ्टी और 4 शतक शामिल हैं.

इसके अलावा आईपीएल में एबी डीविलियर्स ने 167 मुकाबलों के तहत 3 शतक और 37 अर्धशतक की बदौलत 4758 रन जड़े हैं. तो वहीं आईपीएल 2020 में अब तक खेले गए 13 मैचों में एबी डी 363 रन बना चुके हैं. 





Source link