IPL 2020: रोहित शर्मा ने की बैटिंग प्रैक्टिस
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव था और वो लगातार 4 मैच नहीं खेले, ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली लेकिन अब वो फिट हो गए हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
November 1, 2020, 6:53 PM IST
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. रोहित शर्मा की चोट अब ठीक हो गई है और वो रविवार को नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते दिखे. रोहित शर्मा के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव था जिसके चलते वो चार मैचों से बाहर रहे लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हो रहे मैच के दौरान रोहित शर्मा की बैटिंग प्रैक्टिस की तस्वीरें दिखाई गई. इसमें रोहित शर्मा बाएं पैर का ही इस्तेमाल कर जबर्दस्त ड्राइव लगा रहे थे. अब सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा प्लेऑफ मैच के लिए फिट हो गए हैं? अगर ऐसा है तो अब क्या टीम इंडिया उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाएगी? क्योंकि खराब फिटनेस का हवाला देकर ही रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा गया है.
लय बरकरार रखना लक्ष्य- रोहित शर्मा
मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह पक्की कर अपने पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नॉकआउट मैचों के लिए अभी कोई योजना नहीं बनायी है. मुंबई के नाम 13 मैचों में 18 अंक है और शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट की जीत दर्ज कर टीम ने तालिका में शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है. लीग स्तर पर उसका अंतिम मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है. रोहित ने फ्रेंचाइजी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, ‘हमने एक बाधा पार कर ली है और अब हमें एक और छोटे टूर्नामेंट (प्ले ऑफ) में खेलना है. उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच भी है.’ रोहित बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम के पिछले चार मैच नहीं खेल सके. सनराइजर्स के खिलाफ भी उनके खेलने की संभावना कम है. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण मुकाबला होने जा रहा है, ईमानदारी से कहूं तो हम विरोधी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे है. हम बस अच्छा खेलकर लय बरकरार रखना चाहते हैं. जब हम प्ले-ऑफ में पहुंच गये है तो यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है.’ (भाषा के इनपुट के साथ)
लय बरकरार रखना लक्ष्य- रोहित शर्मा