ज्योतिरादित्य सिंधिया भिण्ड, दतिया, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) 1 नवम्बर को देवास, मंदसौर, आगर और राजगढ़ जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं रोड-शो में भाग लेंगे.
कौन कहां करेगा प्रचार ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 नवम्बर को देवास, मंदसौर, आगर और राजगढ़ जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं रोड-शो में भाग लेंगे. सीएम पहले भांडेर जाएंगे फिर हाटपिपल्या विधानसभा के नगरीय क्षेत्र में रोड-शो करेंगे. वहीं, दोपहर में मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ में उनकी जनसभा होगी. फिर, वे दोपहर 1.30 बजे आगर विधानसभा के नगरीय क्षेत्र में रोड-शो एवं सायं 4 बजे राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा के पीपल चौराहा और ब्यावरा नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीसीसी चीफ कमलनाथपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज ग्वालियर चम्बल में प्रचार करेंगे. सबसे पहले वो मुरैना जाएंगे, जहां उनका रोड शो होगा. इसके बाद वे ग्वालियर जाएंगे, जहां कार्यकर्ताओं का सम्मेलन इंटक हॉल में होगा. इसके बाद कमलनाथ दोपहर 2.30 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे.
वीडीशर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 1 नवंबर को मुरैना एवं ग्वालियर नगर में बैठक एवं चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वे मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा के दादा पैलेस मुडियाखेरा के पास बैठक एवं दोपहर 1 बजे मुरैना के मिलन गार्डन में सामाजिक बैठक में शामिल होंगे. शर्मा दोपहर 4 बजे ग्वालियर विधानसभा के कोटेश्वर मंडल राय प्रगति गार्डन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर आज मुरैना जिले के अंबाह नगर एवं दोपहर में पोरसा नगर में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया भिण्ड, दतिया, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सिंधिया सुबह भिण्ड जिले के मेहगांव विधानसभा के अमायन में जनसभा, दोपहर 12.35 बजे दतिया जिले के भाण्डेर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2 बजे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ शिवपुरी जिले के करैरा में जनसभा एवं शाम 3.35 बजे अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.