ज्योतिरादित्य सिंधिया. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-Election) के प्रचार के दौरान बीजेपी (BJP) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की जुबान फिसल गई.
वायरल वीडियो के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया कहते हैं कि ‘मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा और कांग्रेस…कमल के फूल वाला बटन दबेगा और बीजेपी को जीत मिलेगी’. सिंधिया के इस बयान का वीडियो ट्वीटर पर भी शेयर किया जा रहा है.
देखें वीडियो
Proper comedy !! pic.twitter.com/eujD1G8lqV
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) October 31, 2020
सिंधिया के बगावत के बाद हो रहे उपचुनाव
बता दें कि 15 साल बाद साल 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई कांग्रेस ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया. करीब 15 महीने की कमलानाथ सरकार के दौरान ही ज्योतिरादित्या सिंधिया ने बगावती तेवर अपना लिए और अपने समर्थक 26 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे बीते मार्च महीने में कांग्रेस सरकार गिर गई और फिर से बीजेपी सत्ता में वापस आ गई. विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली सीटों पर अब उपचुनाव हो रहे हैं. इसमें 3 नवंबर को वोटिंग और 10 नवंबर को मतों की गणना होगी.