MP By-Election: फिसली सिंधिया की जुबान, BJP की बजाय कांग्रेस के लिए मांगे वोट, देखें Video

MP By-Election: फिसली सिंधिया की जुबान, BJP की बजाय कांग्रेस के लिए मांगे वोट, देखें Video


ज्योतिरादित्य सिंधिया. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-Election) के प्रचार के दौरान बीजेपी (BJP) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की जुबान फिसल गई.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-Election) के प्रचार के दौरान बीजेपी (BJP) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की जुबान फिसल गई. बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने गए सिंधिया ने पंजा के निशान वाले बटन को दबाकर कांग्रेस (Congress) को जीताने की अपील जनता से कर दी. हालांकि तुरंत ही उन्हें अपनी गलती का अहसास ​हो गया और फिर से बीजेपी प्रत्याशी को जीताने का वादा जनता से करने को कहा. सिंधिया के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर भी है.

वायरल वीडियो के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया कहते हैं कि ‘मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा और कांग्रेस…कमल के फूल वाला बटन दबेगा और बीजेपी को जीत मिलेगी’. सिंधिया के इस बयान का वीडियो ट्वीटर पर भी शेयर किया जा रहा है.
देखें वीडियो

सिंधिया के बगावत के बाद हो रहे उपचुनाव
बता दें कि 15 साल बाद साल 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई कांग्रेस ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया. करीब 15 महीने की कमलानाथ सरकार के दौरान ही ज्योतिरादित्या सिंधिया ने बगावती तेवर अपना लिए और अपने समर्थक 26 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे बीते मार्च महीने में कांग्रेस सरकार गिर गई और फिर से बीजेपी सत्ता में वापस आ गई. विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली सीटों पर अब उपचुनाव हो रहे हैं. इसमें 3 नवंबर को वोटिंग और 10 नवंबर को मतों की गणना होगी.





Source link