- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Three Houses, Including OFK Officer, Broken Lock, Thieves Took Away Gold And Silver Jewelery Including Cash
जबलपुर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिलपुरा निवासी राहुल पांडे के यहां हुई चोरी के बाद कमरे में बिखरा सामान
- शहर में नहीं रुक रही चोरी की वारदात, पुलिस गश्त पर लगातार उठ रहे सवाल
शहर में चोरी की वारदातें नहीं रुक पा रही। OFK में कार्यशाला प्रबंधक सहित तीन घरों में चोरों ने धावा बोला। तीनों घरों से नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर और दूसरे सामान समेट ले गए। पुलिस ने तीनों मामलों में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
खमरिया थाने में वेस्टलैंड निवासी 53 साल के जगदीश प्रसाद मीणा ने रविवार को चोरी की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि वह OFK खमरिया में कार्यशाला प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार सुबह 9 बजे वह ड्यूटी चले गए थे। रात में 11 बजे लौटे तो बंगले के पीछे का दरवाजा व बाथरूम खुला था। अंदर से मोबाइल, गैस सिलेंडर, घड़ी, ट्रिमर, LED लाइट, मोबाइल चार्जर सहित घरेलू सामान गायब थे।
घर में सोते रहे परिजन, चोर समेट ले गए पैसे-जेवर
बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल निवासी राजकुमार चौधरी के घर में भी चोरों ने धावा बोला। शनिवार रात वे परिवार सहित खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह उठे तो देखा कि कमरे में रखा पांच मोबाइल, मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, अंगूठी व 5 हजार रुपए गायब थे। परिवार के किसी सदस्य को चोरी की भनक नहीं लग पायी।
कमरे में ताला लगाकर गया था ससुराल, हो गई चोरी
तीसरी चोरी रांझी क्षेत्र के बिलपुरा कॉलोनी वीएफजे निवासी राहुल पांडे के यहां हुई। निजी कम्पनी में काम करने वाला राहुल शनिवार को बड़ी खेरमाई स्थित ससुराल गया था। उसके ऊपर वाले कमरे में ताला लगा था। नीचे मां ऊषा पांडे सहित भाई संतोष पांडे का परिवार खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह उसके कमरे का ताला टूटा मिला। अलमारी में रखे 10 हजार रुपए नकद, 2 जोड़ी पायल, अंगूठी, चांदी की चेन, चांदी के छह छल्ले, मंगलसूत्र गायब थे।