अक्टूबर में बढ़ी TVS Motor की सेल, कंपनी ने बेचें 394724 दुपहिया वाहन, इतने फीसदी आया सेल में इजाफा

अक्टूबर में बढ़ी TVS Motor की सेल, कंपनी ने बेचें 394724 दुपहिया वाहन, इतने फीसदी आया सेल में इजाफा


नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor) की बिक्री अक्टूबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी. घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 इकाई रही थी.

अक्टूबर में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 1,73,263 इकाई रही. अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,25,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं. इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,27,138 इकाई रही. अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,21,437 स्कूटर बेचे थे. टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी तिपहिया बिक्री घटकर 12,603 इकाई रह गई. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 15,207 इकाई का रहा था.

अक्टूबर में कंपनी का कुल निर्यात 33 प्रतिशत बढ़कर 92,520 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 69,339 इकाई रहा था. समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया निर्यात 46 प्रतिशत बढ़कर 80,741 इकाई पर पहुंच गया, जो अक्टूबर, 2019 में 55,477 इकाई रहा था.

अशोक लेलैंड की सेल्स में भी दिखा इजाफाहिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल कॉमर्शियल वाहन बिक्री अक्टूबर में एक फीसदी बढ़कर 9,989 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 9,862 वाहन बेचे थे. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो फीसदी घटकर 8,885 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 9,079 इकाई रही थी. समीक्षाधीन महीने में कंपनी की भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 11 फीसदी घटकर 4,588 इकाई रह गई. अक्टूबर, 2019 में यह आंकड़ा 5,131 इकाई रहा था. हालांकि, इस दौरान कंपनी के हल्के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 5,401 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 4,731 इकाई रही थी.





Source link