अमायन के पिछड़ेपन के लिए सिर्फ भाजपा जिम्मेदारः कटारे

अमायन के पिछड़ेपन के लिए सिर्फ भाजपा जिम्मेदारः कटारे


भिंड7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमायन में जनसंपर्क करते कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे।

अमायन सहित पूरे क्षेत्र विकास के मामले काफी पिछड़ा हुआ है। जब सरकार भाजपा की विधायक भाजपा का सांसद भाजपा का फिर क्षेत्र विकास में पिछड़ा हुआ है। भाजपा को विकास से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि उन्हें क्षेत्र के विकास की नहीं खुद के विकास की चिंता रही हैं। यह बात रविवार को अमायन में जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में युवा पीढ़ी बेरोजगार होकर बर्बाद हो रही है।

सरकार का नेतृत्व माफिया के हाथ में है। कमलनाथ ने 15 महीने में माफिया और मिलावट खोरों पर जो शिकंजा कसा था। इसी डर से शिवराज सिंह ने अपने सहयोगी माफिया के कहने से सरकार गिरा दी। मैं आपसे वादा करता हूं कि क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के लिए विधानसभा में वकालत करूंगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव सुरेश सिकरवार सरपंच अजीता, वकील जैन, सुरेंद्र सिंह चौहान, मान सिंह कुशवाहा, राजू सरपंच, दीपू चौहान, गब्बर जाटव ,नाथूराम चुरारिया, पवन राजौरिया, रामसेवक कुशवाहा, जितेंद्र फौजी,सरनाम बघेल, नारायण कुशवाह, सुनील त्यागी,कल्ले खान, मानवेन्द्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।



Source link