- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- When The Colonel Arrived To Exercise On The Terrace, The Thief Found Sleeping In The Room, Handed Over To The Police With The Help Of Locals
जबलपुर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चोरी करने घुसे युवक को पकड़ कर थाने ले जाते मोहल्ले वाले
- एपीआर कॉलोनी कटंगा की घटना, सीसीटीवी में कैद है आरोपी की पूरी हरकत
एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी रिटायर्ड कर्नल के घर में चोरी करने घुसे चोर को नींद आ गई। वह छत पर बने कमरे में सो गया। सोमवार सुबह कर्नल छत पर एक्सरसाइज करने पहुंचे तो अजनबी युवक को सोते हुए पाया। मोहल्ले वालों की मदद से उसे पकड़ कर थाने ले गए और एफआईआर दर्ज कराई। सीसीटीवी में आरोपी रविवार देर रात दो बजे गेट फांदकर घर में घुसते हुए दिख रहा है।
पुलिस ने बताया कि एपीआर कॉलोनी निवासी डॉ. सुभाष राज रिटायर्ड कर्नल हैं। वह प्रतिदिन सुबह 5.00 बजे छत पर एक्सरसाइज करते हैं। छत पर बने एक कमरे में एक्सरसाइज का सामान रखते हैं। सोमवार को पहुंचे तो एक युवक सोते हुए मिला। युवक को पकड़ कर कर्नल ने शोर मचा घरवालों को भी बुला लिया।
फिर मोहल्ले वालों के साथ आरोपी को थाने ले गए। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम खटौली जिला सीधी निवासी अशोक सिंह बताया। वह मोदीबाड़ा सदर में किराए से रहकर बस स्टैंड स्थित रेस्टोरेंट में काम करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 457, 380, 511 भादवि का प्रकरण दर्ज किया।

गेट कूदकर घर में घुसते हुए दिख रहा आरोपी
रेकी करने के बाद चोरी करने घुसा था आरोपी
कर्नल डॉ. सुभाष राज रविवार को घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के घर गए थे। वे घर से लगेज लेकर निकले थे। रात में ही लौट आए थे। पुलिस पूछताछ में अशोक ने बताया कि उसे लगा कि घर खाली है। वह रात दो बजे पहुंचा और सीधे गेट फांदकर अंदर घुस गया। पूरा वाकया कर्नल के घर में लगे सीसीटीवी में कैद है।