बल्देवगढ़17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र की मजना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चतुर कारी में आम रास्ते में टैक्सी से खाद की बोरी उतारते समय ट्रैक्टर निकालने को लेकर टैक्सी चालक के साथ मारपीट की गई।
पुलिस को दिए आवेदन में राजेश पिता टिकना अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी चतुरकारी ने बताया कि जब गांव में अपनी टैक्सी से अपनी व पंखु अहिरवार की खाद की बोरी उतार रहा था। तभी गांव के ही लक्ष्मी बिदुआ ट्रैक्टर लेकर आए और उसे जाति सूचक शब्दों में गाली देने लगे।
जब उसने गाली देने से मना किया, तो लक्ष्मी बिदुआ व अखिलेश बिदुआ ने मारपीट कर दी। साथ ही रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित राजेश की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।