हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2020 में एक महीने में अब तक की सबसे बड़ी बिक्री का रिकॉर्ड बना डाला है.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के सिलेक्टेड मॉडल को खरीदने पर आपको 2100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (Cash discount) मिलेगा. इसके साथ आपको 3 हजार रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप बेनिफिट (Exchange top up benefit) और 2 हजार रुपये तक का लॉयल्टी टॉप अप बेनिफिट मिलेगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 2, 2020, 5:53 AM IST
हीरो का फेस्टिव कैश बेनिफिट- हीरो मोटोकॉर्प के इन मॉडल को खरीदने पर आपको 2100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ आपको 3 हजार रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप बेनिफिट और 2 हजार रुपये तक का लॉयल्टी टॉप अप बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा आपको 2 हजार रुपये तक की LTC बेनिफिट मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Nissan Magnite एसयूवी जल्द होने वाली है लॉन्च, इससे पहले देखिए इसके फीचर्स
हीरो के अतिरिक्त बेनिफिट- हीरो मोटोकॉर्प ने 499 रुपये में 5500 रुपये के रिवॉर्ड्स और सर्विस बेनिफिट की घोषणा की है. यदि आप Paytm से भुगतान करते है तो आपको 7500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं आप इन मॉडल को ईएमआई पर खरीदते है और इसका भुगतान ICICI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करेंगे तो आपको 5 हजार रुपये का फेस्टिव बोनस मिलेगा.यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले केवल 10,999 रुपये की EMI पर घर लाएं Nexon EV, जानिए अन्य ऑफर्स
जानिए कितने का करना होगा डाउन पेमेंट- हीरो मोटोकॉर्प के इन मॉडल को आप 4999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. इन वाहनों पर आपको 6.99 प्रतिशत दर से ब्याज देनी होगी. वहीं आपको इन मॉडल पर 7 हजार रुपये तक का फेस्टिव कैश बेनिफिट भी मिलेंगे.