- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Reached Hyena, Severe Injury To Spinal Cord, Given A Pen Killer; Rescue Brought From Barwani
भोपाल20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वन विहार में बड़वानी से घायल अवस्था में हायना लाया गया है। इसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट है। इसे रेस्क्यू क्वारेंटाइन में रखा गया है। वन्यप्राणी चिकित्सक अतुल गुप्ता ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। फिलहाल उसे एंटीबायोटिक और दर्द निवारक दवाएं दी गई हैं, लेकिन उसने अभी तक कुछ नहीं खाया। उसे पानी में ओआरएस का घोल भी दिया जा रहा है, ताकि उसके शरीर में पानी की कमी न हो।