- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Premchand Guddu Calls National President Of Balai Samaj As Gunda, Angry People Burnt Effigies Of Guddu
इंदौर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांवेर में पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू के बलाई समाज के अध्यक्ष पर दिए गए बयान के बाद पुतला फूंका है।
- सांवेर में जगह-जगह गुड्डू का पुतला दहन, भारी पुलिस बल तैनात
बीते दिनों इंदौर में डीआईजी दफ्तर पर कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान सांवेर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू द्वारा बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को गुंडा कहे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि सांवेर में दलित समाज के लोग गुड्डू के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार की शाम को सांवेर के चित्तौड़ा, तेलिया खेड़ी, पेड़मी, अजनोद, गारी पिपलिया, राम पिपलिया पंच डेरिया, अलावसा, पिपलिया कुमार, तलावली चांदा, लसूडिया मोरी, सहित कई जगहों पर प्रेमचंद गुड्डू के पुतले फूंके गए।
सोमवार को फिर से ग्रामीण इलाकों में दलित समाज के लोग पुतला दहन की बात कह रहे हैं। वहीं इन दिनों सांवेर में भारी पुलिस बल लगाया जा चुका है। जिसके चलते लोग फिर से पुतला दहन नहीं कर पाए। इसके बाद भी पुलिस से बचकर कई गांव में लोगों ने प्रेमचंद गुड्डू का पुतला जलाया गया। सांवेर क्षेत्र में भारी पुलिस बल लगाया गया है और दलितों का आक्रोश समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों अखिल भारतीय बलाई महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लता मालवीय और रविदास महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश केरो और प्रदेश महामंत्री चिंटू मालवीय के द्वारा गुड्डू को माफी मांगने वरना फिर से पुतला दहन की बात कही है।
प्रदेश अध्यक्ष मुकेश केरो ने कहा कि यदि 2 दिन में गुड्डू माफी मांग लेते हैं तो ठीक है। वरना गांव में जगह-जगह गुड्डू का पुतला दहन किया जाएगा। उसी तारतम्य में अभी तक दलित समाज से गुड्डू के द्वारा माफी नहीं मांगी गई। जिससे दलित समाज आक्रोशित है और वह (दलित) अपना बदला वोट के रूप में ले सकता है।