बस में ज्यादातर यात्री मास्क नहीं लगा रहे, सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं

बस में ज्यादातर यात्री मास्क नहीं लगा रहे, सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं


धारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्र सरकार ने अनलाॅक-6 के तहत रविवार से पूर्ण क्षमता के साथ बस संचालन की अनुमति दी है। इसमें अंतरराज्यीय बसें भी शामिल हैं। बस संचालन में काेविड नियमाें का पालन हाेना जरूरी है। मगर हकीकत ताे यह है कि यहां नियमाें का पूर्ण रूप से पालन ही नहीं हाे रहा।

गाइडलाइन के अनुसार यात्रियाें काे मास्क पहनना जरूरी है। मगर ज्यादातर यात्री बगैर मास्क के ही यात्रा कर रहे हैं। वहीं बस में सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में यात्रियाें के चढ़ने से पहले बसाें काे सैनिटाइज भी नहीं किया जा रहा है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है।

शहर से इंदाैर, झाबुआ, रतलाम, खंडवा, देवास आदि शहराें के लिए करीब 300 बसाें का संचालन हाेता है। बस संचालन से पहले शासन के गाइडलाइन तय की थी कि यात्रियाें काे मास्क पहनना जरूरी हाेगा, यात्री बैठाने से पहले बस काे सैनिटाइज करना हाेगा, ड्राइवर, कंडक्टर व क्लीनर काे भी मास्क पहनना हाेगा। मगर कहीं भी गाइडलाइन का पालन नहीं हाे रहा है। अफसरों का ध्यान भी इस तरफ नहीं है। इसलिए यह स्थिति बन रही है।



Source link