युवती ने सुसाइड नोट में लिखा…मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, अब जीने का मेरे पास कोई मकसद नहीं

युवती ने सुसाइड नोट में लिखा…मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, अब जीने का मेरे पास कोई मकसद नहीं


जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सुसाइड की प्रतीकात्मक फोटो

  • युवती ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया था रेप का केस, दो दिन पहले ही आरोपी को मिली थी जमानत
  • आरोपी की मां और दो भाईयों पर युवती के परिजनों ने लगाया धमकाने का आरोप

प्यार में धोखा खाने के चलते 27 वर्षीय युवती ने सोमवार सुबह कमरे में चुनरी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट जब्त किया है। युवती ने लिखा है कि…मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। अब जीने का कोई मकसद नहीं बचा। युवती ने प्रेमी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। दो दिन पहले ही उसे जमानत मिली है। रविवार को उसकी मां और दो भाई युवती के घर केस वापस लेने की धमकी देने पहुंचे थे। माढ़ोताल टीआई रीना पांडे ने कहा कि सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
शादी की तारीख से दो दिन पहले भाग गया था प्रेमी
पुलिस के अनुसार युवती बुटिक का काम करती थी। तीन वर्ष पहले उसकी साईं मंदिर में क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय अभिषेक चढ़ार से मुलाकात हुई थी। दोनों में पहले बातें हुईं और फिर एक-दूसरे से प्यार करने लगे। उनके अफेयर की जानकारी होने पर युवती के परिजन शादी को तैयार हो गए। अभिषेक और उसके घरवालों को भी शादी पर आपत्ति नहीं थी। फेरे के दो दिन पहले ही अभिषेक भाग गया। शादी टूटने से युवती को गहरा धक्का लगा था।
11 अक्टूबर को दर्ज कराया था रेप का केस
धोखा मिलने पर युवती ने 11 अक्टूबर को माढ़ोताल थाने में रेप का केस दर्ज कराया था। 18 को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार को ही उसे जमानत मिली है। युवती के परिजनों का आरोप है कि रविवार सुबह 10.30 बजे आरोपी की मां और दो भाई आए थे। वे युवती पर केस वापस लेने का दबाव डाल रहे थे। धमका रहे थे कि घर से निकलना मुश्किल कर देंगे। तीनों ने काफी बुरा-भला भी बोला था।



Source link