रग्बी: 34 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में 30 हजार फैंस पहुंचे

रग्बी: 34 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में 30 हजार फैंस पहुंचे


  • Hindi News
  • Sports
  • Rugby: 30 Thousand Fans Arrive At The Stadium Of 34 Thousand Capacity

नताशा फ्रोस्ट, ऑकलैंड25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह फ्रेंडली मुकाबला 16-16 से ड्रॉ रहा था।

पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। लेकिन न्यूजीलैंड कोरोना से मुक्त हो चुका है। वहां खेल की तो वापसी हो चुकी है, फैंस भी स्टेडियम में लौट आए हैं। हाल ही में देश के सबसे पसंदीदा खेल रग्बी का मुकाबला देखने के लिए करीब 30 हजार फैंस स्टेडियम पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह फ्रेंडली मुकाबला 16-16 से ड्रॉ रहा था।

ऑकलैंड के इस स्टेडियम की क्षमता 34 हजार है। 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में सिर्फ 25 मौतें हुई हैं। वहां, आखिरी घरेलू एक्टिव केस 25 सितंबर को मिला था। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एक अन्य मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान को 43-5 से हराया।



Source link