सांवेर में हर 180 मतदाता पर एक पुलिस जवान, प्रदेश में सबसे ज्यादा 76 लाख नकद और 60 लाख की शराब यहीं जब्त हुई

सांवेर में हर 180 मतदाता पर एक पुलिस जवान, प्रदेश में सबसे ज्यादा 76 लाख नकद और 60 लाख की शराब यहीं जब्त हुई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • In The Evening, One Policeman Per Every 180 Voters, Maximum 76 Lakh Cash And 60 Lakh Liquor Was Seized Here In The State.

इंदौरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • सांवेर में हर एक वोट की लड़ाई क्योंकि यहां 10 चुनाव में फैसला चार हजार से कम वोटों के अंतर से हुआ

(संजय गुप्ता). इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट को धनबल के हिसाब से प्रशासन ने संवेदनशील माना है। अभी तक बिना हिसाब का 76 लाख 65 हजार रुपए यहां पकड़ा जा चुका है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। इनमें से दो मामलों की जांच आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग कर रही है, वहीं पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 60 लाख की शराब भी जब्त हो चुकी है।

इसलिए यहां दो लाख 70 हजार मतदाताओं में से हर 180 मतदाता पर एक पुलिस जवान ड्यूटी कर रहा है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि 1500 पुलिस जवान व अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। गोवा से ही 400 का पुलिस बल विशेष तौर पर ड्यूटी के लिए आया है। अति संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और वेबकास्टिंग के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

कलेक्टर मनीष सिंह ने यहां 25 फ्लाइंग स्क्वॉड और 25 स्टेटिक सर्विलेंस टीम भी बनाई है जो चारों तरफ से सांवेर को घेरकर लगातार वाहनों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि सांवेर में अभी तक दस चुनाव में हार-जीत का अंतर चार हजार वोट से कम का रहा है। 2018 में भी तुलसीराम सिलावट 2945 वोट से ही जीते थे।

  • कुल मतदान केंद्र- 380
  • अति संवेदनशील- 120

मेहगांव: धनबल और बाहुबल के कारण विवाद की आशंका

भिंड. मेहगांव विधानसभा सीट पर कुल पोलिंग बूथ 378 हैं। हिंसा से निपटने के लिए पोलिंग बूथ तक पुलिस टीम तत्काल पहुंच सकें, इसलिए गांव-गांव तक पुलिस थाने के नंबर पहुंचाए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर हर पांच से सात मिनट में फ्लाइंग टीम पहुंचेगी। प्रत्येक केंद्र पर 1+4 का सशस्त्र बल तैनात रहेगा।

क्षेत्रफल के लिहाज से प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा मेहगांव में भाजपा से ओपीएस भदौरिया और कांग्रेस से हेमंत कटारे हैं। क्षत्रिय और ब्राह्मण बाहुल्य इस सीट पर धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि यह सीट जातिगत रूप से बंट गई है।

  • संवेदनशील केंद्र- 180
  • पहले से ज्यादा- 57

सुमावली: 32 मतदान केंद्र ऐसे जहां 165 दबंगों का डर हावी

मुरैना. जिले की 5 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा संवेदनशील सुमावली है। यहां भाजपा से पीएचई मंत्री एदल सिंह कंसाना और कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह के बीच कांटे की टक्कर है। कुल 348 मतदान केंद्रों में 201 मतदान केंद्र संवदेनशील हैं।

इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी है। सुमावली में 32 मतदान केंद्र ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां 165 दबंग दो हजार से अधिक वोटों को प्रभावित कर सकते हैं। हालाकि प्रशासन ने इनमें से 159 को वाउंडओवर कराया है लेकिन इस सीट पर हिंसा की आशंका जताई जा रही है।

  • संवेदनशील केंद्र- 201
  • कुल केंद्रों के- 70%



Source link