- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Cut The Vein Of The Hand And Put The Video On Social Media, Quote Administration Is Responsible For My Death
भोपाल19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
किरण ने कहा- न्याय की भीख मांग रहे हैं सरकार से
- गुस्सा- एकता नगर में कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह के ममेरे भाई की अप्रैल में हुई थी हत्या, बेटी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- पुलिस बोली- केस दर्ज कर सभी आरोपियों को भेज चुके हैं जेल
एकता नगर में कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह चौहान के ममेरे भाई तरुण राजपूत की हत्या से नाराज बेटी किरण ने एक बार फिर गोविंदपुरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किरण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और अपना सुसाइड नोट पोस्ट करते हुए हाथ की नस काट ली। कहा कि अंधा और बहरा प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। मेरी मौत का जिम्मेदार प्रशासन है। किरण ने पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने और जानबूझकर गलत एफआईआर लिखने के आरोप भी लगाए हैं।
डीआईजी इरशाद वली ने भी सोशल मीडिया के जरिए ही अपना जवाब दिया। लिखा कि युवती को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और अफसरों के संज्ञान में बात लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पिछले केस में युवती की रिपोर्ट पर थाना गोविंदपुरा पुलिस कुल 12 लोगों पर केस दर्ज कर सभी आरोपियों जेल भेज चुकी है। इस मामले में चालान भी पेश किया जा चुका है।

जानिए… वीडियो में किरण ने क्या कहा और किस पर लगाए आरोप
हम बहुत लाचार हैं, बिचारे बहुत गरीब हैं। न्याय की भीख मांग रहे हैं सरकार से। 6 महीन हो गए, पर कोई न्याय नहीं। शिकायत पत्र भेज दिए। ये सारे शिकायत पत्र मैं विभिन्न अधिकारियों को दे चुकी हूं, मेरे पास सारे सबूत हैं, पुलिस वालों ने गुण्डों के साथ मिलकर हमारे केस को बिगाड़ा, आरएन चौहान ने गलत चार्जशीट हत्यारों के पक्ष में बनाई और अरविंद कौरव ने एफआईआर गलत लिखी। मेरी मां और मैं 6 महीने से सीएम से मिलने के लिए भटक रहे हैं। उनके घर के सामने खड़े होते हैं तो पुलिस वाले धक्के देकर भगा देते हैं। उनके घर के आसपास सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खड़े रहते हैं हम,मेरे पापा को…सिर्फ न्याय की आश लेकर हम जिंदा थे पर अंधा और बहरा प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है।(हांथ की नस काटने 3 बार ब्लेड मारी) मैं आत्महत्या कर रही हूं, मैं आत्महत्या कर रही हूं, जिसका जिम्मेदार यह अंधा प्रशासन है, प्रशासन ही मेरी मौत का जिम्मेदार।
क्या है मामला- घर के सामने चबूतरे पर बैठने को लेकर 7 माह पहले हुआ था विवाद
16 अप्रैल को ये हमला एकता नगर, गोविंदपुरा निवासी तरुण राजपूत (41) पर हुआ था। तरुण बंसल ग्रुप में काम करते थे। उनके घर के सामने दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरा बना है। इस पर बैठने को लेकर पड़ोस में रहने वाले मौसेरे भाइयों भूरा, राज, अमन, आकाश, दीपक चौहान व एक नाबालिग ने तरुण से बहस शुरू कर दी। तब विवाद शांत हो गया। दोपहर 1 बजे आरोपियों ने घर में घुसकर तरुण से और परिवार मारपीट शुरू कर दी। तरुण के सिर में बैट मार दिया। दो दिन बाद तरुण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
एएसआई, एसआई पर आरोप- एफआईआर में महिला को बचाया
किरण ने एएसआई अरविंद सिंह कौरव पर एफआईआर में महिला को बचाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि तत्कालीन विवेचना अधिकारी एसआई आरएन चौहान ने तथ्यों में हेरफेर कर गलत चार्जशीट पेश की। पुलिस ने गुंडों का साथ देकर हमारे केस को बिगाड़ दिया। हम सीएम के घर के बाहर खड़े होते हैं तो पुलिस वाले धक्का देकर भगा देते हैं।
12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी
मामले में 12 लोगों की गिरफ्तार की जा चुकी है। इनमें 8 अब भी जेल में हैं। 13 जुलाई और 21 अगस्त को इस मामले में दो चालान पेश किए गए हैं। प्रकरण फिलहाल अदालत में विचाराधीन है। किरण ने इस मामले को स्पेशल केस में शामिल करने की मांग की है, जो पहले से ही स्पेशल केस है। जिन दो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है, उसकी जांच करवाई जा रही है।
– राजेश सिंह भदौरिया, एएसपी जोन-2