हाॅलमार्क देखकर ही खरीदें जूलरी क्योंकि जब भी इसे बेचेंगे तो दाम सोने की तरह खरे मिलेंगे

हाॅलमार्क देखकर ही खरीदें जूलरी क्योंकि जब भी इसे बेचेंगे तो दाम सोने की तरह खरे मिलेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Buy Jewelery By Looking At Hallmark Because Whenever You Sell It, The Price Will Be As Good As Gold.

भोपाल20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • नए नियम 1 जनवरी के बजाय अब 1 जून से लागू होंगे
  • 2 ग्राम से ज्यादा वजन वाली जूलरी पर ही होगा लागू

आप 14,18 या 22 कैरेट साेने की जूलरी खरीदें ताे उस पर हाॅलमार्किंग जरूर देखें। इससे फायदा यह होगा कि एक तो शुद्ध सोना मिलेगा, दूसरा-भविष्य में जब भी बेचने जाएंगे तो दाम भी खरे मिलेंगे। जिस हॉलमार्क का चिह्न साेने के आभूषण पर अंकित हाेगा, उतने साेने का पैसा आपको देश में कहीं भी वह जूलरी बेचने पर मिल जाएगा। इसमें से सिर्फ लेबर कास्ट ही काटी जाएगी।

केंद्र ने गोल्ड हॉलमार्किंग के नए नियम जारी किए हैं। ये नियम 1 जनवरी 2021 से लागू हाेने थे, लेकिन काेराेना के चलते इन्हें 1 जून 2021 से लागू करने का निर्णय लिया गया है। इससे व्यापारियाें काे भी बिना हॉलमार्क वाली जूलरी का स्टाॅक क्लीयर करने के लिए 6 माह की माेहलत मिल गई है।

नए नियमाें में प्रावधान
हॉलमार्क साेने की शुद्धता पर एक तरह की सरकारी गारंटी है। इसे बीआईएस तय करती है। यदि किसी ग्राहक काे संदेह है और तय हॉलमार्क से कम गोल्ड मिला तो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अनुसार संबंधित व्यवसायी पर एक लाख का जुर्माना और एक साल की सजा का प्रावधान है। नए नियमाें में जुर्माने के तौर पर सोने की कीमत का 5 गुना तक चुकाने का प्रावधान भी किया गया है।

ऐसे होगी गोल्ड हॉलमार्किंग
2 ग्राम से अधिक जूलरी को बीआईएस के सेंटर से जांच करवाकर उस पर संबंधित कैरेट का मार्क लगवाना होगा। जूलरी पर बीआईएस का तिकोना निशान, हॉलमार्किंग केंद्र का लोगो, सोने की शुद्धता लिखी होगी। साथ ही जूलरी कब बनाई गई, इसका साल और ज्वेलर का लोगो भी रहेगा। यहां हॉलमार्क का एक सेंटर लखेरापुरा और दूसरा प्राेफेसर कॉलाेनी में है। 1000 से ज्यादा छाेटी-बड़ी दुकानें हैं। 57 से ज्यादा व्यवसायी बीआईएस के लाइसेंसधारी हैं।

साेने की शुद्धता का गणित

  • 14 कैरेट गोल्ड जूलरी में 58.50 फीसदी गोल्ड होता है।
  • 18 कैरेट गोल्ड जूलरी में 75% गोल्ड होता है।
  • 22 कैरेट साेने के आभूषण में 91.60 फीसदी गोल्ड होता है।



Source link