40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर सेंट्रल जेल में बंदियों से मुलाकात को लेकर तैयारी पूरी
- जेल विभाग के निर्णय के बाद शुरू हुई सुविधा
- कोविड गाइडलाइन का सख्ती से कराया जाएगा पालन
जबलपुर। कोरोना के चलते 222 दिन बाद सोमवार को सेंट्रल जेल में बंदियों से परिजनों ने मुलाकात की । जेल विभाग के निर्णय के बाद सेंट्रल जेल ने पहले ही इसकी पूरी तैयारी कर ली थी। मुलाकात करने वालों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए प्रवेश दिया गया। मुलाकात की अवधि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक तय की गई है । एक बंदी से दो परिजन अधिकतम 10 मिनट तक मिल पाएंगे।
जबलपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने बताया कि वैश्विक कोरोना संकट के चलते 25 मार्च से बंदियों की मुलाकात प्रतिबंधित कर दी गई थी। अब लॉकडाउन खुला है, तो जेल विभाग ने भी मुलाकात पर लगी रोक हटाने का निर्णय लिया है। बंदियों से मुलाकात में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। शारीरिक दूरी के लिए मुलाकाती कक्ष में गोले बनाए गए हैं।
10 मिनट कर सकेंगे मुलाकात
बंदियों से परिजनों की मुलाकात 10 मिनट के लिए निर्धारित की गई है। विचाराधीन बंदियों से परिजन सप्ताह में एक बार मिल सकेंगे। वहीं सजायाफ्ता बंदियों के परिजन 15 दिन में एक बार मुलाकात कर सकेंगे। सेंट्रल जेल में अभी तीन हजार के लगभग बंदी हैं। इसमें 1600 के लगभग सजायाफ्ता और 1400 के लगभग विचाराधीन बंदी हैं।
हर मुलाकात के बाद कक्ष का होगा सैनिटाइजेशन
मुलाकातियों और बंदियों के सैनिटाइजेशन का इंतजाम जेल प्रशासन की ओर से किया गया है । हर मुलाकात के बाद कक्ष का सैनिटाइजेशन होगा। इसके साथ ही जेल प्रशासन ने लॉकडाउन में शुरू किए गए 14 लैंडलाइन और मोबाइल सेवा चालू रखने का निर्णय लिया है। परिजन इन नम्बरों पर भी बंदियों से बात पहले की तरह कर सकेंगे।