दुबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी टीम के सह-मालिक को सालगिरह की मुबारकबाद दी है. केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें टीम खिलाड़ी उस दिन को याद कर रहे हैं जब वह पहली बार शाहरुख से मिले थे.
यह भी पढ़ें- धोनी ने किया IPL से रिटायर होने से इनकार, तो ICC की तरफ से आया ऐसा रिएक्शन
सभी क्रिकेटर्स ने शाहरुख को बधाइयां भी दी हैं. दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं एक बार बाली जा रहा था. वहां दो चीजें एक ऑटो ड्राइवर ने मुझे बताईं- तो आप भारत से हो, शाहरुख खान, प्रीटि जिंटा, वीर-जारा.’ आंद्र रसेल ने कहा, ‘ये खास पल था. शाहरुख काफी विनम्र और शांत हैं. वो मेरे पास खड़े थे और मुझे गले लगाया. मैं शर्मा रहा था.’
Special wishes from the boys for our main Knight without whom the KKR family is incomplete!
Happy birthday, @iamsrk #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #HappyBirthdaySRK pic.twitter.com/7sv7iLzqSV
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 2, 2020
टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, ‘हर कोई उन्हें भारत का टॉम क्रूज कहता है. हकीकत में वह टॉम क्रूज से ज्यादा रोचक हैं.’ कुलदीप यादव ने कहा, ‘आप हजार साल जिएं.’ लॉकी फर्गुसन ने कहा, ‘आपका दिन अच्छा रहे.’
पैट कमिंस ने कहा, ‘आप अभी भी ऐसे लगते हो जैसे 21 साल के हो. इसलिए इस जन्मदिन का लुत्फ लीजिए और आने वाले जन्मदिनों का भी.’ शाहरुख इस वक्त यूएई (UAE) में हैं जहां वो आईपीएल 2020 में अपनी टीम का समर्थन कर रहे हैं. कोलकाता ने अपन सभी लीग मैच खेल लिए हैं. वो 14 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. ये टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
(इनपुट-आईएएनएस)