DC VS RCB Dream 11 Team-Prediction: ये हैं वो 11 खिलाड़ी, जिन्हें आप अपनी टीम में दे सकते हैं मौका

DC VS RCB Dream 11 Team-Prediction: ये हैं वो 11 खिलाड़ी, जिन्हें आप अपनी टीम में दे सकते हैं मौका


नई दिल्ली. आज आईपीएल  में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजरस बैंगलोर (DC VS RCB ) के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा. ये वो मुकाबला है जो प्लेऑफ (Playoff) की तस्वीर साफ कर सकती है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को आज हर हाल में जीतना होगा. अगर हारे तो फिर दूसरी टीमों के जीत और हार के लिए दुआ करनी होगी. पिछले तीन मैचों में लगातार हार ने विराट कोहली के हौसले को पस्त कर दिए है. जबकि दिल्ली को भी पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है.

पिछली भिड़ंत का नतीजा
दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत 5 अक्टूबर को हुई थी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से धमाकेदार जीत मिली थी. दिल्ली ने 197 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था. जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी. कैगिसो रबाडा ने इस मैच में चार विकेट लिए थे.

ड्रीम 11: (Dream 11 Team-Prediction) ऋषभ पंत, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, एनरिच नोर्टजे, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें:- सैमुअल्स बोले-अरबपति की गोद में क्यों बैठीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों की पत्नी
दोनों टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उडाना, मोईन अली, जोश फिलीप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, जेसन रॉय, एनरिच नॉर्टजे, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव.





Source link