दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत 5 अक्टूबर को हुई थी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से धमाकेदार जीत मिली थी. दिल्ली ने 197 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था. जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी. कैगिसो रबाडा ने इस मैच में चार विकेट लिए थे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उडाना, मोइन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, जेसन रॉय, एनरिच नॉर्टजे, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव.