IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के बाहर होते ही शेन वॉटसन ने लिया संन्यास

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के बाहर होते ही शेन वॉटसन ने लिया संन्यास


Shane Watson Retires: शेन वॉटसन ने लिया संन्यास

चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) अब आईपीएल भी नहीं खेलेंगे


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 2, 2020, 5:26 PM IST

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स को साल 2018 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी शेन वॉटसन ने संन्यास ले लिया है. ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी अब आईपीएल में भी नहीं खेलेगा. शेन वॉटसन आईपीएल 2020 में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में महज 29.90 की औसत से 299 रन बनाए. वॉटसन के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट 121.05 रहा. शेन वॉटसन का औसत प्रदर्शन चेन्नई सुपरकिंग्स को भारी पड़ा और इस वजह से वो पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई.

शेन वॉटसन मैदान से नहीं कह पाए अलविदा
बड़ी बात ये है कि शेन वॉटसन जैसा दिग्गज खिलाड़ी मैदान से क्रिकेट को अलविदा नहीं कह पाया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आखिरी लीग मैच की प्लेइंग इलेवन में शेन वॉटसन को जगह नहीं दी. वॉटसन ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेला था.

खबरों के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट को भी जानकारी नहीं थी कि शेन वॉटसन इस सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं. जैसे ही चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेला, उसके बाद ही वॉटसन ने अपने साथी खिलाड़ियों को बताया कि वो क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. बता दें चेन्नई सुपरकिंग्स ने वॉटसन को साल 2018 में खरीदा था, उस वक्त उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 2018 आईपीएल फाइनल में वॉटसन ने शानदार शतक ठोक चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनाया था.





Source link