IPL 2020 में CSK की नाकामी को लेकर मुरली विजय पर फूटा फैंस का गुस्सा, जमकर हुए ट्रोल

IPL 2020 में CSK की नाकामी को लेकर मुरली विजय पर फूटा फैंस का गुस्सा, जमकर हुए ट्रोल


नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स ने भले ही आईपीएल 2020 अपने सफर का अंत जीत हासिल करते हुए किया है, लेकिन पूरे सीजन में इस टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है. 13 साल के इतिहास में चेन्नई टीम ने 11 बार आईपीएल में शिरकत की है, जिसमें इस टीम ने 8 बार फाइनल का सफर तय किया है, और 10 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि चेन्नई ये टूर्नामेंट खेलने के बाद नॉकआउट दौर में नहीं पहुंची है.

यह भी पढ़ें- IPL में KXIP की बदकिस्मती, अंपायर की गलती और पंजाब को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

सीएसके के इस प्रदर्शन को लेकर जहां एक तरफ आलोचना हो रही है, वहीं क्रिकेट फैंस युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि अगर गायकवाड़ को जल्दी प्लेइंग XI में शामिल किया जाता तो शायद ये नौबत नहीं आती. गायकवाड़ ने मौजूदा आईपीएल में 6 मैच खेलें हैं और 51 के औसत से 204 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.71 रहा.

सहवाग भी ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ कर चुके हैं, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना क्लास दिखा दिया है. उन्होंने कई अनुभवी बल्लेबाजों को ये सिखा दिया कि कैसे आखिर तक टिकते हुए अपने काम को अंजाम दिया जाता है. ये न सिर्फ चेन्नई बल्कि आईपीएल के लिए अच्छा संकेत है.’

गायकवाड़ के शानदार प्रदर्शन के बाद चेन्नई के फैंस मुरली विजय को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं, कई लोग ये मान रहे हैं कि ये मुरली के लिए आखिरी आईपीएल सीजन था. गौरतलब है कि मुरली ने 3 मैचों में महज 32 रन बनाए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया में इस बल्लेबाज को जमकर ट्रोल किया गया है. आइये देखते हैं कुछ फनी मीम्स





Source link