कांग्रेस हर बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा (Assembly) की 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग (Voting) होगी. इसको लेकर चुनाव आयोग के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के मुताबिक उपचुनाव में वोटिंग के दौरान कांग्रेस हर हर बूथ पर 30 कार्यकर्ताओं की तैनाती करेगी. कांग्रेस उपचुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर नजर रखेंगे. कांग्रेस ने उपचुनाव वाली सीटों के बूथों की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री, विधायक और सांसदों को दी है. इनकी देखरेख में कांग्रेसी कार्यकर्ता हर बूथ पर नजर रखेंगे. कांग्रेस को इस बात की आशंका है कि फर्जी वोट डलवाए जा सकते हैं. इसे रोकने के उद्देश्य से ही हर बूथ पर कांग्रेसियों की तैनाती करवाई जाएगी.
28 सीटों पर चुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें 25 सीटों पर मौजूदा कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. वे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार हैं जबकि तीन अन्य सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव की आवश्यकता हुई. राज्य के इतिहास में यह पहला मौका है जब 230 सदस्यीय विधानसभा की 28 सीटों पर एक साथ उपचुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में प्रदेश के 12 मंत्रियों समेत कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्ताधारी भाजपा के पास 107 विधायक हैं और उसे बहुमत के लिये नौ और सीटों की जरूरत है जबकि कांग्रेस के पास सदन में 87 विधायक हैं.