MP By-Election: बेटे के बाद CM शिवराज की जुबान भी फिसली, बताया खुद को पूर्व मुख्यमंत्री

MP By-Election: बेटे के बाद CM शिवराज की जुबान भी फिसली, बताया खुद को पूर्व मुख्यमंत्री


सीएम शिवराज सिंह चौहान. फाइल फोटो.

MP Assembly By-polls: मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएगा. इससे पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) की चुनावी सभा में जुबान फिसलने को लेकर कांग्रेस नेता ने किया तंज.

मंदसौर. मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे चुनाव (MP Assembly By-polls) का प्रचार समाप्त हो चुका है. मंगलवार को मतदान है. इससे पहले सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. इसी क्रम में बीते रविवार को प्रचार के अंतिम दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) मंदसौर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. सीएम शिवराज मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट के बीजेपी (BJP) प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से चर्चा में उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने खुद को एमपी का पूर्व सीएम बता दिया.

मंदसौर के सुवासरा में रोड शो के बाद सीएम शिवराज सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की. पूर्व सीएम कमलनाथ की बयानबाजी पर सवाल के जवाब में शिवराज सिंह ने कहा, ‘कमलनाथ के शब्दों ने महिला का मान-सम्मान कम किया है. वे अपने शब्दों से नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री को वे नालायक बता रहे हैं, कुत्ता जैसे शब्दों का उपयेाग कर रहे हैं. ये मध्य प्रदेश की संस्कृति और संस्कार नहीं है.’ शिवराज के खुद को ‘पूर्व मुख्यमंत्री’ बताने पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने तंज कसा है. सलूजा ने एक ट्वीट कर उनकी खिल्ली उड़ाई.

बेटे कार्तिकेय भी बता चुके हैं पूर्व मुख्यमंत्री
उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी लगातार प्रचार की जिम्मेदारी संभाले हुए थे. इसी क्रम में पिता की ही तरह एक चुनावी सभा में बेटे की भी जुबान फिसल गई, जब उन्होंने शिवराज के लिए ‘पूर्व मुख्यमंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया. दरअसल, बीते दिनों कार्तिकेय सिंह चौहान गैरतगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वहां पर जनता को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई. कार्तिकेय सिंह चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपने मध्य प्रदेश की जनता का अपमान किया, गरीबों का अपमान किया. आपने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यानि शिवराज सिंह चौहान का अपमान किया है.’ मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. उनके बेटे ने ही सीएम शिवराज को पूर्व मुख्यमंत्री बता दिया था.





Source link