अधिकारी ने दिए निर्देश:कलेक्टर बोले ; मिशन समझकर करें काम, 3 दिन में निपटाएँ राजस्व प्रकरण

अधिकारी ने दिए निर्देश:कलेक्टर बोले ; मिशन समझकर करें काम, 3 दिन में निपटाएँ राजस्व प्रकरण


जबलपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आम जनता की लगातार शिकायतें आ रही हैं कि उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। तहसीलों में कई मामले पेंडिंग हैं। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मिशन मोड में आकर काम करें और 3 दिन में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सीएम हैल्पलाइन, नामांतरण, बंटवारा व लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरण, आदेश के लिए लंबित प्रकरण, राजस्व वसूली, विवादित अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रीडर व पीओ के पास लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटारा करें और उसकी रिपोर्ट बताएँ।

अवैध उत्खनन और परिवहन पर करें कार्यवाही

कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि में आधार व खातों के सत्यापन, भू-अर्जन एनएचएआई के अवार्डशुदा लंबित प्रकरण पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने सख्ती के भी निर्देश दिए। साथही अस्थाई पट्टों के नवीनीकरण, धान पंजीयन सत्यापन व उपार्जन तथा कोरोना के रोकथाम व नियंत्रण के लिए शासन की गाइडलाइन व सुझावों पर अमल करने कहा। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव का काम भी प्राथमिकता से करें।



Source link