वाहनों पर GST घटाना सिर्फ केंद्र का विषय नहीं
वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय ने कहा कि वाहनों पर GST घटाना सिर्फ केंद्र का विषय नहीं है, इसमें राज्य भी शामिल होते हैं. GST घटाने के फैसले से पहले फिटमेंट कमेटी इस पर समीक्षा करेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 3, 2020, 8:48 AM IST
सरकार का कहना है कि गाड़िया खासकर टू-व्हीलर न तो नुकसानदेह है न ही यह लग्जरी आउटम में आता है, वित्तमंत्री ने कहा था कि जीएसटी काउंसिल खासकर टू-व्हीलर वाहनों के टैक्स में कटौती करने का विचार कर रही है.
GST घटाने से बिक्री बढ़े यह जरुरी नहीं- वित्त सचिव ने कहा कि GST के रेट कम करने से यह जरुरी नहीं कि उस सेक्टर को मदद मिले. कई बार हमने देखा है कि जिस सेक्टर में जीएसटी कम किया गया उस सेक्टर के लोगों को बाद में परेशानी हुई. जीएसटी घटाने से बिक्री बढ़ जाए ये जरुरी नहीं है. कई मामलों में इसका उलटा हुआ है. वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय ने रविवार को कहा कि सरकार ग्राउंड पर स्थितियों का जायजा ले रही है ताकि इसका आकलन किया जा सके कि किस सेक्टर में किस तरह की सहायता की जरूरत है.
कब तक #Bike या #Scooty पर घटेंगी GST की दरें ? #Car पर #GST घटाने को लेकर वित्त मंत्रालय की राय ?बता रहे हैं वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय हमारे Economic Policy Editor @RoyLakshman के साथ #Exclusive बातचीत में। @FinMinIndia | @cbic_india | @IncomeTaxIndia | @GST_Council pic.twitter.com/87mjQ4Ln8A
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) November 2, 2020
देश की इकोनॉमी रिकवर हो रही- उन्होंने कहा, ‘हम ग्राउंड पर यह मॉनिटर कर रहे हैं कि इकोनॉमी के किस सेक्टर या फिर जनसंख्या के किस हिस्से को कब और कैसी मदद की जरूरत है, ताकि हम उस हिसाब से प्रतिक्रिया दे पाएं. हम औद्योगिक संस्थाओं, व्यापार संगठनों और अलग-अलग मंत्रालयों से सुझाव और अर्थव्यवस्था की जरूरतों का विवरण लेते रहते हैं, फिर उसके हिसाब से हम कदम उठाते हैं.’ अर्थव्यवस्था के ताजा हालात पर वित्त सचिव ने कहा कि देश की इकोनॉमी रिकवर हो रही है और सतत विकास की तरफ बढ़ रही है, यानी अगले कुछ वक्त में इसमें लगातार स्थिरता देखने को मिल सकती है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रह (GST revenue) बढ़कर 1,05,155 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल के इसी महीने के कुल जीएसटी संग्रह से 10 प्रतिशत अधिक है.