कोरोना से 65वीं मौत, आईसीयू अब भी अधूरा:सनावद की महिला की इंदौर में मौत, 6 नए संक्रमित मरीज भी मिले

कोरोना से 65वीं मौत, आईसीयू अब भी अधूरा:सनावद की महिला की इंदौर में मौत, 6 नए संक्रमित मरीज भी मिले


खरगोन20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में गहन चिकित्सा ईकाई (आईसीयू) में 500 किलोवॉट ट्रांसफार्मर से केबल जोड़ने का काम अभी भी अधूरा है। सोमवार को सनावद निवासी 50 वर्षीय महिला की इंदौर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह जिले में कोरोना से 65वीं मौत है। जानकारी के मुताबिक सनावद में पटोदी भवन लक्ष्मी गली सनावद निवासी 50 वर्षीय महिला की इंदौर के मेडिकेयर अस्पताल में 1 नवंबर को इलाज के दौरान मृत्यु हुई।

इन्हें 22 अक्टूबर को रैफर किया गया था। 23 अक्टूबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें 11 दिनों तक आईसीयू में रखा गया था। सोमवार को कोरोना के 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में अब कुल 3894 संक्रमित मरीज हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ रजनी डाबर ने सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों की पुष्टि हुई है।

7 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3894 मरीज है। इनमें 3750 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 65 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 79 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है। 414 सैंपलों निगेटिव रिपोर्ट मिली है। 372 नए सेंपल जांच के लिए भेजे हैं। जिले में अब 51 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।



Source link